लखनऊ, फरवरी 20 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता डीजीपी ने महाकुम्भ में स्नान करने आई महिलाओं की नहाते समय व कपड़े बदलते समय फोटो खींच कर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी कड़ी में कुम्भ मेला कोतवाली में दो एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 17 फरवरी को इंस्टाग्राम अकाउंट @neha1224872024 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। इस अकाउंट से कुम्भ मेला में आयी महिलाओं के स्नान करने का आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया गया था। पुलिस ने इसे डिलीट करवा दिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। 19 फरवरी को एक टेलीग्राम चैनल पर ऐसे ही कई वीडियो देने के लिए रुपयों की मांग की जा रही थी। पुलिस ने इसका संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी की तलाश की जा रही है। अफवाह फैलाने वाले 26 और अकाउंट पर एफआईआर महाकुम्भ...