मिर्जापुर, अक्टूबर 25 -- मिर्जापुर। संतान, सुख और समृद्धि की प्राप्ति के लिए चार दिवसीय सूर्यषष्ठी महापर्व रविवार को नहाय-खाय से प्रारंभ होगा। व्रती महिलाओं के घरों में सूर्यषष्ठी पूजन को लेकर उत्साह का माहौल है। पूजन में शामिल होने के लिए काम धाम के सिलसिले में देश-विदेश में रहने वाले रिश्तेदार, बहू-बेटी और पुत्र-पौत्रादि अपने घरों पर पहुंचने लगे हैं। कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से शुरू होकर सप्तमी को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महापर्व का समापन होगा। पुत्र प्राप्ति और आरोग्य प्रदान करने की भगवान भास्कर की बहन छठी मइया का पूजन विधि-विधान से करने के लिए पूरे घर की सफाई की जा रही है। छठमाता का प्रसाद बनाने के लिए गेहूं को बिनकर सफाई आदि करने की तैयारियां शुरू हो गईं हैं। नहाय-खाय व्रत रखने वाली स्त्री सुबह गंगा में या अपने घरों में ही गंगा...