सीवान, सितम्बर 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि पर नहाय-खाय के साथ शनिवार को जिउतिया का पर्व शुरू होगा। अपनी संतान की सुख-समृद्धि व लंबी आयु की कामना के लिए माताएं रविवार को जिउतिया पर्व पर निर्जला व्रत रखेंगी। जिउतिया को जीवित पुत्रिका (जीमूतवाहन) पर्व भी कहा जाता है। दो दिवसीय अनुष्ठान में व्रत करने वाली माताएं शनिवार को स्नान-ध्यान कर भगवान की आराधना करेंगी। वहीं रात में सरगही का सेवन करेंगी। उसके बाद व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो जाएगा। रविवार को पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर माताएं अपने पुत्र के दीर्घायु की कामना करेंगी। सोमवार को सुबह करीब 6:25 बजे से पारन के साथ यह अनुष्ठान समाप्त होगा। हालांकि जिउतिया व्रत को लेकर शुक्रवार से ही पूजन सामग्री व फल-फूल की खरीदारी शुरू हो गई। खरीदारी को लेकर दुकानों में दि...