लखनऊ, अक्टूबर 24 -- सूर्योपासना और लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय खाय के साथ आरंभ हो जाएगा। यह भगवान सूर्य और षष्ठी माता (छठी मैया) को समर्पित लोकपर्व है। इसमें भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और छठी मैया की पूजा, आराधना व कथा की जाती है। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि यानी शनिवार से व्रत आरंभ होगा और चौथे दिवस पर सप्तमी तिथि (28 अक्तूबर) को सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत पूर्ण होगा। छठ महापर्व में व्रत, पूजा और अर्घ्य की प्रक्रिया में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है। ज्योतिषाचार्य एसएस नागपाल ने बताया कि छठ पर्व मुख्य रूप से षष्ठी तिथि को किया जाता है लेकिन महापर्व का नहाय खाय से आरंभ हो जाता है। छठ पूजा की शुरुआत के पहले दिन श्रद्धालु नदी, तालाब या घरों में स्नान करते हैं और केवल शुद्ध और सा...