हाजीपुर, अक्टूबर 25 -- सहदेई बुजुर्ग। संवाद सूत्र लोक आस्था के महापर्व छठ पूजन के चार दिवसीय अनुष्ठान की तैयारी अंतिम चरण में है। शुक्रवार को बाजारों में भीड़भाड़ और चहल-पहल बनी रही। व्रती महिलाओं ने पूजा स्थल और पूजा के बर्तन की साफ-सफाई की। साथ ही गेहूं की खरीदारी कर उनको साफ करने के साथ ही धोया। रविवार की सुबह तक निर्जला रहकर गेहूं सुखाएंगी। इधर,सुबह से ही सब्जी मंडी और अन्य बाजारों में लोग पहुंचे। पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सब्जी के कीमत 30 फीसदी बढ़ी हुई दिखी। स्टेशन चौक सब्जी मंडी में कद्दू 80 से 100 रुपए किलो मिला। वहीं बैगन 60 से 70 बेचा जा रहा है। शनिवार को व्रती गंगा नदी में स्नान के बाद अरवा,चावल,चने की दाल और कद्दू की सब्जी का प्रसाद ग्रहण करेंगी। नहाय-खाय में व्रतियों को कद्दू की सब्जी खाना अनिवार्य माना गया है। महंगाई के ...