सीवान, नवम्बर 21 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। नगर पंचायत सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र में लोकपारंपरिक आस्था और भाई-बहन के पवित्र संबंधों को समर्पित पीड़िया पर्व की शुरुआत गुरुवार को नहाय-खाय के साथ हर्ष, उत्साह और श्रद्धाभाव के बीच हुई। सुबह से ही गांवों, टोले-मोहल्लों और घरों में विशेष साफ-सफाई का माहौल नजर आया। महिलाओं और युवतियों ने पारंपरिक रीति के अनुसार स्नान कर शुद्ध आहार ग्रहण किया, जिसे पर्व का पहला और सबसे पवित्र चरण माना जाता है। इसी के साथ पीड़िया पर्व का पावन वातावरण पूरे क्षेत्र में फैल गया। गुरुवार की दोपहर से ही गांवों में पूजा-अर्चना और तैयारी की हलचल तेज हो गई। घरों के आंगन में मिट्टी से लीपाई, चौपाई सजाने, पूजा सामग्री जुटाने और पारंपरिक व्यंजन तैयार करने का क्रम देर शाम तक चलता रहा। महिलाएं आपसी सहयोग से पूजा की सारी व्यवस्था...