लातेहार, सितम्बर 13 -- बेतला, प्रतिनिधि। नहाय-खाय के साथ जीवित्पुत्रिका (जितिया) व्रत आज से शुरू हो जाएगा। इसबारे में सरईडीह शिवमंदिर के पुजारी श्यामनाथ पाठक ने कहा कि व्रती महिलाएं शनिवार को नहाय-खाय का नेम करने के बाद रविवार को निर्जला उपवास रखेंगी और सोमवार को परंपरागत तरीके से व्रत का पारण (समापन) किया जाएगा। मालूम हो कि हिंदू धर्म में जीवित्पुत्रिका व्रत का खास महत्व है। आश्विन मास के हरेक कृष्णाष्टमी तिथि को माताएं निर्जला उपवास रख भगवान जीत वाहन की विधिवत पूजा-अर्चना करतीं हैं। ऐसी मान्यता है कि जितिया व्रत रखने वाली माताओं के संतान की आयु लंबी होती है और उनका जीवन खुशहाल होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...