साहिबगंज, सितम्बर 14 -- साहिबगंज। पुत्रवती महिलाओं की ओर से मनाये जाने वाले जिउतिया व्रत का तीन दिनी कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को नहाय खाय के साथ हो गया। आश्विन कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि को मनाये जाने वाले इस व्रत के प्रथम दिन व्रतियों ने पवित्र नदी-सरोवर आदि में स्नान-पूजन आदि किया। इसके बाद घर में शुद्ध व सात्विक भोजन पकाया। भोजन में कई प्रकार के व्यंजन बनाये गये। इनमें सतपुतिया झिंगली आदि की प्रधानता रही। भोजन बना कर पूजन व भोग लगाने के बाद व्रतियों ने खाया तो अन्यों ने बाद में खाया। इस तरह से व्रतियों का पर्व प्रारंभ हो गया। व्रत के दूसरे दिन रविवार को व्रती निर्जला उपवास कर संध्या समय बांस के डलिया या किसी अन्य सुपात्र में विभिन्न प्रकार के फल, पूजन सामग्री, मिष्ठान्न, पारंपरिक पकवान आदि सजाने के बाद भगवान जिमूतवाहन का पूजन करेंगी। इस...