लोहरदगा, अप्रैल 2 -- नहाय खाय के साथ चैती छठ महापर्व का हुआ शुभारंभ लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा में चार दिवसीय चैती छठ महापर्व का शुभारंभ नहाय खाय के साथ मंगलवार को शुरू हो गया। छठ महापर्व को ले छठ व्रतियों व श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है। छठ को ले बाजार में भी रौनक छाने लगी है। ऐसे चैती छठ बहुत कम व्रतियों द्वारा किया जाता है,इसके बावजूद खरीददारी को ले बाजार में रौनक छाई रहती है। छठ को ले शहर के चौक- चौराहों से लेकर प्रखंडों तक में छठ पर्व में से सबंधित दुकाने सजी हुई है। छठ बाजार में छठव्रती व उनके परिजन खरीदारी में जुट चुके हैं। शहर के बाजार में छठ महापर्व की सबसे महत्वपूर्ण वस्तु सूप 100 से 200 रुपये पीस, दौरा-150 से 600 रुपये पीस,पंखा-30 से 40 रुपये पीस,डलिया-100 रुपये पीस के भाव बिक रहे हैं। वहीं बाजार में लाल गेहूं 35 ...