मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नहाय-खाय के साथ आज शनिवार से छठ महापर्व शुरू का शुभारंभ हो जाएगा। व्रती स्नान-ध्यान कर भगवान भास्कर की पूजा करेंगे। इसके बाद घर में कद्दू की सब्जी, अरवा चावल का भात और चने या अरहर की दाल ग्रहण करेंगे। इसी दिन व्रती महिलाएं छठ पूजा के प्रसाद के लिए गेहूं धोकर सुखाएंगी और पिसाएंगी। नये व्रतियों को पान-सुपारी देकर व्रत सौंपने का रस्म भी होगा। दूसरी तरफ छठ को लेकर बाजार में जबरदस्त उत्साह है। नहायखाय के बाद रविवार की शाम खरना पूजन होगा। व्रती मिट्टी के चूल्हा पर आम की लकड़ी से साठी चावल, गुड़ व दूध से खीर तैयार करेंगी। केले के पत्ते पर गेहूं की रोटी केला, तुलसी का पत्ता समेत मेवा आदि डालकर रौना माई की पूजा करेंगी। उसके बाद व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगी। घर के लोगों और आसपास के लोगों में...