कोडरमा, अक्टूबर 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व चार दिवसीय छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ विधिवत शुरू हो जायेगा। पर्व को लेकर आज शुक्रवार को बाजार में पूजन सामग्री खरीदारी को लेकर काफी देखी गई। इसको लेकर बाजार में सब्जियों के भाव आसमान छूये रहे। सब्जियों व फल के आवक के साथ लोकल सब्जियां भी बाजार में खुब चढ़ी। लोकल कद्दू 60 रुपए तो बाहर से आययित कद्दू 40 रुपए किलो बिके। वहीं अन्य सब्जियों में गोभी 100 रुपए किलो, भिंडी 60 रुपए किलो, मूली 40 व कोहड़ा 40 रुपए किलो बाजार में बिके। वहीं दउरा, सूप समेत दाल, चावल और अन्य सामग्रियों की खरीदारी के लिए भी लोगों की भीड़ देखी गई। बता दें कि चार दिवसीय छठ महापर्व शनिवार को नहाय-खाय के साथ होगा। छठव्रती - नियम, निष्ठा के साथ नहाय खाय का प्रसाद ग्रहण करेंगे। रविवार को पूरे दिन उपवास ...