धनबाद, अक्टूबर 24 -- धनबाद, वरीय संवाददाता लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय खाय के साथ प्रारंभ हो जाएगा। छठ पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। बाजार सज चुके हैं। सूप-दउरा का बाजार हो या फल मंडी सभी गुलजार हैं। पूजा दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। शनिवार को नहाय खाय के दिन छठ व्रती चने की दाल के साथ कद्दू बनाएंगी। इस दिन कद्दू भात खाने की परंपरा है। इसलिए महापर्व की इस तिथि को कद्दू भात भी कहते हैं। इसको लेकर कद्दू भी काफी संख्या में बाजार में उतारे गए हैं। कद्दू के भाव बढ़ गए हैं। कद्दू का भाव बढ़ा नहाय खाय में कद्दू का विशेष महत्व है। इस कारण धनबाद में कद्दू की मांग बढ़ गई है। वहीं बाजार में कद्दू के दाम में भी उछाल आया है। बाजार में कद्दू 40 रुपए प्रतिकिलो से अधिक तक बिक रहा है। वहीं बाजार में कद्दू की खरीदार...