मुंगेर, अक्टूबर 24 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। भगवान सूर्य एवं छठी मैया की आराधना का महापर्व छठ की तैयारी शुरू हो गयी है। लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व 25 अक्टूबर शनिवार से नहाय-खाय से शुरू हो रहा है। रविवार को खरना पूजन के बाद सोमवार को अस्ताचल गामी एवं मंगलवार को उदित होते भगवान सूर्य को अर्ध्य देने के साथ चार दिवसीय महापर्व संपन्न होगा। छठ महापर्व को लेकर सूप, टोकरी, नारियल आदि की खरीदारी शुरू हो गयी है। गांधी चौक के पास सूप, सुप्ती, डलिया की दुकानों पर खरीदारी हो रही है। सूप 80 से 90 रुपये, सुप्ती 50 रुपये, टोकरी साइज के अनुसार 200 से 400 रुपये तक में बिक रहे हैं। जबकि नारियल 50 से 60 रुपये में बिक रहा है। सूप मेदनी चौकी, बंगलवा, खड़गपुर आदि जगह से मंगायी गयी है। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से भी लोग सूप एवं टोकरी की खरीदारी ...