कानपुर, अक्टूबर 23 -- कानपुर देहात, संवाददाता। दीपावली पर्व के बाद अब छठ पूजा के महापर्व की तैयारी शुरू हो गई है। 25 अक्टूबर शनिवार से नहाय खाय के साथ छठ पूजा का उत्सव शुरू होगा। इसके लिए नहरों व तालाबों के घाटों में साफ सफाई व पूजन सामग्री जुटाने की कवायद तेज हो गई है। 28 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद इस पर्व का समापन होगा। जनपद में छठ पूजा का तैयारियां शुरु हो गई हैं। मैथा के सूरजपुर, रवींद्रपुरम, पंतनगर व केशरी नेवादा के अलावा यूपीएसआईडीसी जैनपुर व रनियां में रहने वाले पूर्वांचल के लोग छठ मइया की पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। इसके तहत इन क्षेत्रों में नहरों व तालाबों के घाटों पर साफ-सफाई की शुरुआत हो गई है। छठ पूजा का बिहार और पूर्वांचल में रहने वाले लोगों में खासा महत्व है। विशेष विधि विधान से होने वाले इस उत्सव का आ...