भागलपुर, अक्टूबर 24 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा अब एक दिन शेष रह गया है। शनिवार से नहाय-खाय की परंपरा निभाकर सूर्य उपासना की शुरुआत होगी। परंपरा के अनुसार कद्दू-भात का प्रसाद ग्रहण कर चार दिवसीय इस महापर्व की शुरुआत होगी। महापर्व छठ को लेकर गुरुवार को बाजारों में जबरदस्त रौनक देखी गई। शहर के मुख्य बाजारों के साथ-साथ आसपास के इलाकों बाजारों में सूप, नारियल, डाला, आदी, हल्दी, पनियाला और सेब, केला, नरंगी समेत विभिन्न फलों की बिक्री शुरू हो गई है। वहीं, कद्दू-भात की तैयारी को लेकर लोगों ने अरवा चावल, कद्दू, दाल, सेंधा नमक और मौसमी सब्जियां खरीद रहे हैं। सब्जी विक्रेता अमित कुमार ने बताया कि कद्दू सहित अन्य सब्जियों की ग्राहकों द्वारा खूब खरीदारी की जा रही है। कद्दू की कीमत 40 से 60 रुपये प्रति पीस तक है। पर...