झांसी, अक्टूबर 24 -- नहाय-खाय के साथ आज से शुरू होगा लोक महापर्व छठ कल खरना व्रत तो परसों डूबते व 28 को उगते सूरज को दिया जाएगा अघ्र्य शुरू होगा 36 घंटे का कठिन व्रत, छठी मैया की होगी पूजा घरों व कुंड में हुई साफ-सफाई, तैयारियां पूरी फोटो नंबर 07 छठ मैया की पूजा के लिए आईटीआई स्थित कुंड की सफाई करते लोग। झांसी, संवाददाता सूर्य की उपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। झांसी में बसे बिहारी-पूर्वांचल के लोगों के घरों में तैयारियां पूरी कर ली गई। आईटीआई पर कुंड घरों में साफ-सफाई हो गई है। व्रत की शुरूआत घरों में पकवान बनाकर सूर्य भगवान को भोग लगाकर की जाएगी। कार्तिक शुक्ल पक्ष की चतुर्थी शनिवार को है। इसी के साथ शहर के विभिन्न स्थानों में बसे पूर्वांचल, बिहारी लोगों के घरों में नहाय खाय से व्रत की शुरूआत करेंगे...