मुंगेर, अक्टूबर 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वच्छता एवं नेम-निष्ठा का चार दिनों तक चलने वाले लोक आस्था का महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय से शुरू हो रहा है। रविवार को खरना के बाद सोमवार को अस्ताचलगामी एवं मंगलवार को उदित होते भगवान सूर्यदेव को अर्घ्य दिया जाएगा। नहाय-खाय निष्ठा पूर्वक छठ पर्व करने का संकल्प दिवस होता है। इस दिन व्रती घरों की सफाई कर खुद गंगा स्नान कर स्वच्छ होती हैं। दरअसल छठ पर्व को स्वच्छता एवं सात्विकता का व्रत माना जाता है। इस दिन कद्दू-भात खाने की परंपरा है। कद्दू की सब्जी सात्विक होती है। इसे लेकर शुक्रवार को कद्दू की जमकर खरीदारी हुई। बाजार में कद्दू की कीमत आमदिनों की अपेक्षा अधिक रही। कद्दू कहीं 50 तो कहीं 60 रुपये किलो तक बिका। शुक्रवार को गंगा स्नान करने के लिए विभिन्न घाटों पर व्रतियों की भीड़ लगी रही। ...