रांची, अक्टूबर 24 -- रातू, प्रतिनिधि। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ इस बार शनिवार से नहाय खाय के साथ शुरू होगा। सूर्यदेव और छठी मईया की आराधना का यह चार दिवसीय पावन पर्व पूरे उल्लास और भक्ति भाव से मनाया जाता है। शनिवार को नहाय खाय, रविवार को खरना, सोमवार को सांध्य अर्घ्य और मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह पर्व संपन्न होगा। इस अवसर पर पूरे रातू प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। छठ पर्व को लेकर व्रतधारी महिलाएं और परिवार पूरी लगन से तैयारी में जुटे हैं। वहीं, छठ पूजा समितियों द्वारा घाटों की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई और सुरक्षा व्यवस्था का काम जोरों पर है। कई स्थानों पर घाटों की रोशनी और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बाजारों मे...