रामगढ़, अक्टूबर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि लोक आस्था का महापर्व छठ इस बार शनिवार से विधि-विधान और श्रद्धा के साथ आरंभ होगा। पहले दिन नहाय-खाय के साथ व्रतियों की ओर से गंगाजल या शुद्ध जल से स्नान कर सात्विक भोजन ग्रहण किया जाएगा। इसी के साथ चार दिन तक चलने वाले इस पर्व की पवित्र शुरुआत होगी। रविवार को दूसरा दिन खरना के रूप में मनाया जाएगा। इस दिन व्रती पूरे दिन निर्जला उपवास रखेंगे और शाम को सूर्यास्त के बाद गुड़-चावल की खीर और रोटी का प्रसाद ग्रहण करेंगे। खरना के साथ ही छठी मइया की आराधना का वातावरण पूरे प्रदेश में गूंज उठेगा। सोमवार को तीसरे दिन व्रती व उनके परिजन अस्ताचलगामी भगवान भास्कर (डूबते सूर्य) को अर्घ्य देंगे। घाटों पर छठी गीतों की मधुर धुनों और दीपों की रौशनी से आस्था का अद्भुत संगम नजर आएगा। व्रती इस दिन पूरे नियम, संयम और श्...