मधुबनी, अक्टूबर 24 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को बाजार में भीड़ उमड़ पड़ी। चार दिवसीय छठ महाव्रत शनिवार को नहाय खाय के साथ शुरू होगा। ऐसे में अभी से छठ व्रती जरूरी सामान की खरीदारी कर रहे हैं। शुक्रवार को शहर के बाटा चौक पर छठ महाव्रत को लेकर लोग टोकरी, कोनिया, मिट्टी के बर्तन, पूजा सामग्री, केला, नारियल सहित विभिन्न प्रकार के छठ सामग्री की खरीददारी की। दिनभर शहर के गिलेशन बाजार, बाटा चौक, शंकर चौक, कोतवाली चौक सहित विभिन्न बाजारों में लोगों ने खरीदारी की। टोकरी इसवार तीन सौ से पांच सौ रुपये तक बिका। केला प्रति घौद सौ 160 रुपये से लेकर पांच रुपये तक का बाजार में उपलब्ध है। शहर से गांव तक लोग छठ पर्व की तैयारी में जुट गए हैं। छठ पर्व को लेकर कद्दू की डिमांड की बाजार में बढ़ गयी है। कल तक 50 से 60 रुपये बिकने वाला कद्दू...