दरभंगा, अक्टूबर 25 -- लहेरियासराय। चार दिवसीय महापर्व छठ शनिवार को नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। इसके लिए व्रतियों व उनके परिजनों ने शुक्रवार को बाजारों में आवश्यक सामान की खरीदारी की। इसे लेकर बाजारों में देर शाम तक खरीदारों की भीड़ लगी रही। दरभंगा और लहेरियासराय गुदरी के अलावा अन्य बाजारों में भी लोगों ने कद्दू, किराना सामान, बर्तन. बांस के सामान, पूजा सामग्री, फल आदि की खरीदरी की। पर्व को लेकर सामग्री की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी दर्ज की गयी। कद्दू 80 से 100 रुपए प्रति पीस, फूलगोभी 80 से 100 रुपए प्रति किलो, बैगन 80 रुपये प्रति किलो, टमाटर 80 रुपये प्रति किलो, सीम 120 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा था। वहीं, बास की टोकरी इस बार तीन सौ से पांच सौ रुपये पीस तक बिकी। केला प्रति घौद 160 रुपये से लेकर पांच रुपये तक बिक रहा है। चार दिवसीय य...