रांची, अक्टूबर 24 -- रांची, संवाददाता। लोक आस्था और सूर्य उपासना का महापर्व छठ शनिवार से नहाय खाय के साथ शुरू होगा। सूर्यदेव और छठी मईया की आराधना का यह चार दिवसीय पावन पर्व पूरे उल्लास और भक्ति भाव से मनाया जाता है। इसको लेकर शुक्रवार को पूरे शहर में श्रद्धालुओं की चहल-पहल देखी गई। सुबह से ही सब्जी मंडियों और राशन दुकानों में पर्व की आवश्यक खरीदारी के लिए लोग पहुंचने लगे थे। कद्दू की विशेष मांग, कीमत Rs.70 प्रति किलो तक पहुंच गई श्रद्धालु मुख्य रूप से नहाय-खाय के लिए आवश्यक सामग्रियों-कद्दू, चना दाल, चावल और शुद्ध घी की खरीदारी में दिन भर व्यस्त रहे। इस दौरान शहर के सब्जी बाजारों में कद्दू की मांग सबसे अधिक रही। आम दिनों में जहां कद्दू Rs.30-Rs.40 प्रति किलो बिकता था, वहीं शुक्रवार को इसकी कीमत में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई। हरमू मंडी ...