सिद्धार्थ, अक्टूबर 1 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के बानगंगा बैराज के पास मंगलवार दोपहर बानगंगा नदी में नहाने गईं तीन किशोरियों में से एक डूब कर लापता हो गई। दो को आसपास मौजूद लोगों ने बचा लिया है। मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। तलाश जारी है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के इमलिया जुनूबी गांव की अंजनी (17) पुत्री राजेश गिरि गांव की ही दो अन्य किशोरियों के साथ पास से बहने वाली बानगंगा नदी में नहाने गई थी। बताया जा रहा है गर्मी से परेशान तीन किशोरियां नदी के पानी में उतर गईं। नहाते-नहाते वह अंदाजा न होने से गहरे पानी में जाकर डूबने लगीं। आसपास मौजूद लोगों ने किशोरियों को डूबता देखा तो साहस दिखाते हुए नदी में उतर गए। किसी प्रकार दो किशोरियों को बचा कर बाहर ले आए लेकिन अंजनी का पता नहीं चल सका। उस...