गाजीपुर, जुलाई 23 -- गाजीपुर। थाना खानपुर क्षेत्र के बहेरी गांव में मंगलवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक पिता ने मामूली विवाद में अपने ही बेटे की चाकू से हत्या कर दी। घटना रात करीब 9 बजे की है। शहाबुद्दीन उर्फ पप्पू और उसका सबसे बड़ा बेटा सलमान (उम्र 32 वर्ष) दोनों शराब के नशे में थे। नशे की हालत में घर में पहले नहाने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो देखते ही देखते हिंसक रूप ले गई। गुस्से में आकर पिता शहाबुद्दीन ने घर में मौजूद जानवर जबा करने वाले चाकू से सलमान के पेट पर तीन वार कर दिए। चाकू लगने से सलमान गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर ले गए, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गाजीपुर रेफर कर दिया। लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया...