महाराजगंज, जुलाई 10 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम सेखुआनी चौराहे से दो सौ मीटर पश्चिम नौतनवा-ठूठीबारी मुख्य मार्ग के पास गहरे गड्ढे में नहाते समय एक युवक डूब गया। पास के खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर उसे पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसकी पहचान की। परसामलिक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसहनिया उर्फ शीशमहल टोला कल्याणपुर निवासी मनोज प्रजापति पुत्र सर्वजीत प्रजापति (25) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। परिजनों के अनुसार वह रोज सुबह साइकिल लेकर इधर-उधर निकल जाता था। गुरुवार की सुबह साइकिल लेकर सेखुआनी चौराहे की ओर गया था। घर वापस लौटते समय सेखुआनी चौराहे से दो सौ मीटर पश्चिम बघेला नाला के पहले एक पानी भरे गहरे गड्ढे में नहाने लगा। नहाते समय वह गड्ढे में ...