जमशेदपुर, नवम्बर 16 -- पटमदा। नीमडीह थाना क्षेत्र के चालियामा गांव निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग हरिपद सिंह पटमदा के जोड़सा गांव स्थित बेटी की ससुराल से लापता हो गए हैं। परिजनों ने आसपास के जंगल व गांवों में खोजबीन की, पर सुराग नहीं मिला। इस संबंध में उनके दामाद वीरबल सिंह ने बताया कि काली पूजा के बाद चालियामा गांव से बेटी को देखने के लिए आए थे और कुछ दिन से यहां रह रहे थे। 7 नवंबर की सुबह करीब 9 बजे नहाने के लिए घर से निकले थे, फिर नहीं लौटे। उन्होंने बताया कि वे मानसिक रूप से बीमार भी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...