महाराजगंज, अगस्त 10 -- फरेंदा, हिन्दुस्तान संवाद। फरेंदा क्षेत्र के ग्राम बाजारडीह टोला बनकटा में शनिवार को एक हादसा हो गया। अपनी मां के साथ ननिहाल आया एक नौ साल का बालक नहाने के दौरान पोखरे में डूब गया। उसे बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर बनी बताई जा रही है। फरेंदा सीएचसी से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। जिला अस्पताल से भी उसे मेडिकल कालेज गोरखपुर भेज दिया गया है। थाना पुरंदरपुर क्षेत्र के ग्राम सभा सिसवनिया बुजुर्ग निवासी राम प्रसाद की ससुराल ग्राम सभा बाजार डीह टोला बनकटा में है। रामप्रसाद की पत्नी के साथ उसका नौ साल का बेटा विजय कुमार ननिहाल आया था। गांव के पास स्थित पोखरे में नहाने के दौरान वह गहरे पानी में डूब गया। मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। परिजन इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा ले...