पूर्णिया, सितम्बर 7 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत दमैली पंचायत अंतर्गत किशनटोली लिवरी कोसी नदी में शनिवार दोपहर करीब 12 बजे स्नान करने के दौरान तेज बहाव में बह जाने से 22 वर्षीय मिथुन कुमार की मौत हो गई। मृतक सरसी थानाक्षेत्र के पारसमणी वार्ड नंबर दो निवासी कुमोद पंडित का पुत्र 22 वर्षीय मिथुन कुमार था। मृतक के पिता कुमोद पंडित ने बताया कि उनका पुत्र मिथुन कुमार अपने दोस्त के पास किशनटोली गांव आया था। इसी दौरान स्नान करते समय वह तेज धारा में बह गया। इस हादसे में दो युवक पानी में डूबे थे। जिनमें से एक को ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाल लिया, लेकिन मिथुन लापता हो गया। मिथुन कुमार कुमार कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मीरगंज थानाध्यक्ष रोशन कुमार सिंह, धमदाहा अंचलाधिकारी कुमार रविंद्र नाथ, जिला परिषद सदस्य पुष्कर...