मुंगेर, जून 5 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की देर शाम शामपुर थाना क्षेत्र की अग्रहण पंचायत के बागेश्वरी गांव के समीप खर्रा नदी में नहाने के क्रम में एक 7 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई। बच्ची का शव बरामद किए जाने के बाद शामपुर पुलिस ने बुधवार को बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार डंगराचक गांव निवासी पवन कुमार मंडल की सात वर्षीय पुत्री निधिका कुमारी बागेश्वरी गांव स्थित 03 नंबर वार्ड में रहने वाले अपने नाना कुणाल मंडल के यहां आई थी। नहाने के लिए बच्ची निधिका खर्रा नदी स्थित संसद बांध के निकट गई थी। तभी नहाने के दौरान वह डूब गई। काफी देर तक जब निधिका घर वापस नहीं लौटी तो ग्रामीण और परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चला। वहीं देर शाम संसद बांध के समीप खर्रा नदी में बच्ची का कप...