पूर्णिया, मई 7 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थाना अंतर्गत लिबड़ी नदी के गिदराही घाट पर स्न्नान करने पहुंचे पांच बच्चे पानी में डूब गए। तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया जबकि दो बच्चियों की मौत हो गई। दोनों बच्चियां आपस में चचेरी बहनें थी। घटना मंगलवार दोपहर दो बजे की है l बताया जाता है कि मीरगंज नगर पंचायत के रंगपुरा गांव के पांच बच्चे अपने मकई खेत गए हुए थे। इसी दौरान सभी बच्चे बगल से गुजरने वाली गिदराही नदी में स्नान करने लगे। नदी में पानी अधिक होने के कारण सभी बच्चे डूबने लगे और बच्चों ने जब चिल्लाना शुरू किया तब बगल के मकई खेत मे काम कर रहे लोग बच्चे को बचाने की कोशिश करने लगे। जिसमें तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाद में स्थानीय गोताखोरों ने दो बच्चे की लाश को पानी से बाहर निकाला। मृतक मीरगंज नगर पंचायत के वार्ड नंब...