जमशेदपुर, सितम्बर 27 -- मानगो थाना अंतर्गत वर्कर्स कॉलेज के पास छठ घट में नहाने के दौरान एक वृद्ध पानी के तेज बहाव में बह गया। स्थानीय लोग जब तक उसे बचाने के लिए नदी में उतरे तब तक वह काफी दूर जा चुका था। इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक दिव्यांग वृद्ध नदी के तट पर पहुंचा और अपने जूते उतारकर नदी में नहाने के लिए उतरा था। जब तक लोग कुछ समझ पाते वृद्ध नदी में बह गया। नदी किनारे वृद्ध का जुटा और वॉकर बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...