साहिबगंज, अगस्त 18 -- राजमहल, प्रतिनिधि। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के खैरबन्नी (मुरली) गांव में रविवार की दोपहर तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भगैया के मानिकपुर के योगेश महतो की पुत्री बीनू कुमारी (14) अपने परिजनों के साथ घूमने के लिए खैरबन्नी मुरली अपने मामा मिथुन महतो के घर आई थी। रविवार को परिवार के दो अन्य सदस्यों के साथ घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में नहाने के लिए गई थी। नहाने के दौरान बीनू किसी तरह गहरे पानी में चली गई और देखते ही देखते पानी में डूब गई। साथ में नहा रहे लोगों के हो हल्ला करने पर परिजनों एवं आसपास के ग्रामीणों ने तालाब मेंं खोजबीन शुरू की। तब तक काफी देर हो गया था। काफी मशक्कत के बाद किशोरी को पानी से निकाला गया । आनन-फानन में इलाज के लिए उसे राजमहल अनुमंडल अस्पताल लाया गया। व...