जमशेदपुर, मई 12 -- परसूडीह थाना अंतर्गत बामनगोड़ा तालाब में नहाने के दौरान एक अधेड़ की डूबकर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी 42 वर्षीय बिरेन महतो के रूप में की गई। बिरेन परसूडीह बाजार में सब्जी उतरवाने का काम करता था, जबकि उसकी पत्नी सहिया है। जानकारी के अनुसार, बिरेन बाजार से काम कर लौटा था और कपड़े उतारकर तालाब में नहाने के लिए उतरा। इस दौरान वह तालाब के गहरे पानी में चला गया। स्थानीय लोगों ने उसे डूबते देखा और बचाने का प्रयास किया, तबतक वह तालाब के अंदर जा चुका था। सूचना पाकर जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज और परसूडीह पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली। घटना के दो घंटे बाद शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल शव को एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान...