छपरा, मई 9 -- दाउदपुर(मांझी)। मांझी थाना क्षेत्र के ग़ैरतपुर के सामने शुक्रवार को सरयू नदी में नहाने गईं छह किशोरियों की नदी के गहरे पानी में डूब गईं जिसमें एक किशोरी की डूब कर मौत हो गई। मृतका मांझी थाना क्षेत्र के गैरतपुर गांव निवासी व राजमिस्त्री के काम करने वाले लालबाबू महतों की 15 वर्षीय पुत्री रिशु कुमारी बताई जाती है। हालांकि डूबते समय घाट पर हुए शोरगुल को सुनकर समीप के बगीचे में आराम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े व पांच किशोरियों को कड़ी मशक्कत करके बेहोशी की हालत में पानी से बाहर निकाल लिया व उन्हें नजदीक के एक प्राइवेट डॉक्टर की क्लीनिक में एडमिट करा दिया जहां पर उन सभी का उपचार कराया गया। एक साथ छह किशोरियों की नदी में डूबने की खबर पाकर गांव में कोहराम मच गया और नदी किनारे ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो हो गई। वहीं मौके पर मौजूद महिलाओं क...