चक्रधरपुर, सितम्बर 6 -- चक्रधरपुर, संवाददाता बंदगांव प्रखंड की कराईकेला थाना क्षेत्र के भालुपानी पंचायत अंतर्गत डोमरा गांव में शुक्रवार को चेकडैम में डूबने से कार्तिक गागराई के 2 साल 3 माह का मासूम बेटा गुरुदेव गागराई की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह गुरुदेव गागराई की मां ने उसे खाना खिलाया। खाना खिलाने के बाद उसकी मां घर के पीछे बाड़ी में सहजन की साग तोड़ने के लिए चली गई। वहीं गांव के कुछ बच्चे खेलने के लिए एकजुट होकर डोमरा बुरुडीह टोला में स्थित चेकडैम की ओर चले गए। उसके बाद सभी बच्चे खेलते-खेलते पानी में घुस गए। जिसके बाद गुरुदवे गागराई चेकडैम में डूब गया। कुछ देर बाद जब बच्चे की मां साग तोड़कर घर आई और अपने बच्चे की खोजबीन शुरु किया। तो पता चला कि सभी बच्चे चेकडैम की ओर गए हैं। जिसके बाद बच्चे की मां चेकडैम की ओर गई। जहां...