कोडरमा, अगस्त 25 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम ओपी क्षेत्र के बड़कीधमराय पंचायत के मंझगावां में 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत चेकडैम में नहाने के दौरान हो गई। मृतक की पहचान मंझगावां निवासी सुभाष राणा(पिता स्व. दर्शन राणा ) के रूप में हुई है। घटना सोमवार की सुबह की है। जानकारी के अनुसार सुभाष राणा चेकडैम में नहाने के लिए गया था। इस दौरान वह एक पत्थर के टिला पर बैठकर नहा रहा था। अचानक पांव फिसल जाने से वह चेकडैम में गिर गया और फिर निकल नहीं पाया। आसपास के लोग इसकी सूचना परिजन को दी। इसके बाद काफी खोजबीन के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। इधर पुलिस को घटना की सूचना मिलने के पूर्व हीं परिजन द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक के पुत्र सुजीत राणा ने पुलिस को बताया कि यह दुर्घटना उनके पिता की गलती से हुई है, उन्होंने किसी पर को...