गिरडीह, मई 8 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां थाना क्षेत्र के अमझर में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक डढ़ो के बाड़ेटोला निवासी छोटू हांसदा पिता रंजीत हांसदा (35) वर्ष था। वह अमझर में एक पत्थर खदान में ड्रिल मशीन चलाने का काम करता था। बुधवार दोपहर खदान से छुट्टी कर बगल में स्थित एक गड्ढानुमा स्थान में नहाने के दौरान गिरने से उसकी मौत हो गई। मृतक का एक पुत्र और एक पुत्री है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस मामले में थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है। लेकिन किसी तरह का कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...