भागलपुर, जून 8 -- मसदी गांव के पास उत्तरवाहिनी गंगा में शनिवार को स्नान करने के दौरान दो किशोर अंकेश कुमार (12) और विशाल कुमार उर्फ पीयूष (14) की डूबने से मौत हो गई। तीसरा किशोर निलेश कुमार बच गया। स्थानीय लोगों और गोताखोरों ने शव खोजकर बाहर निकाले। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुल्तानगंज की मसदी पंचायत के मसदी गांव में दोपहर करीब 12 बजे तीन किशोर राकेश यादव के पुत्र अंकेश कुमार (12), रोहन कुमार के पुत्र विशाल कुमार उर्फ पीयूष (14) और निलेश कुमार उत्तरवाहिनी गंगा की मुख्य धार में स्नान करने गए। स्नान के दौरान धंसना गिरने से अंकेश और विशाल उसमें दब गए, जबकि निलेश बच निकला। निलेश ने शोर मचाकर परिजनों को सूचना दी। सूचना पर ग्रामीण गंगा किनारे जमा हो गए। मसदी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुभाष कुमार ने स्थानीय अधिकारियों को घटना ...