सिद्धार्थ, जुलाई 21 -- सोहांस बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। उस्का थाना क्षेत्र के कूड़ा नदी के गनेरा घाट पर रविवार की शाम दोस्तों संग नहाने गया युवक डूब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस आसपास के गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू कर दी है पर अब तक पता नहीं चल सका है। वहीं घटना की जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। सदर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर निवासी ऋतिक वर्मा(18) पुत्र अर्जुन वर्मा रविवार की शाम अपने पांच मित्रों के साथ कूड़ा नदी के गनेरा घाट पर नहाने गया था। नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे डूबता देख पास में नहा रहे दोस्तों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और दो दोस्त व गनेरा गांव का एक युवक उसे बचाने पहुंचे इस दौरान वह भी डूबने लगे तो वह लोग वापस आ गए। किसी ने घटना की सूचना उस्का ...