लातेहार, जुलाई 12 -- चंदवा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बोदा पंचायत में शुक्रवार की दोपहर बाद कुएं में स्नान करने गए किसान की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला सचिव चंदन बड़ाइक के छोटे भाई प्रकाश बड़ाइक (25), पिता सुनील बड़ाइक के रूप रूप हुई हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रकाश खेत में काम करने गया था, खेत में काम कर वापस लौटने के बाद वह कुएं में नहाने गया था। पानी भरने के दौरान पानी खींचने को लेकर लगाई गई लकड़ी टूट जाने के कारण वह असंतुलित होकर कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुएं के आसपास और कोई मौजूद नहीं होने के कारण कोई तत्काल कोई मदद नहीं मिल पाई। काफी देर तक वापस नहीं लौटने के बाद परिजन कुएं के समीप पहुंचे तो देखा कि प्रकाश कुएं में डूबा हुआ है। आनन फानन में उसे बाहर नि...