नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- नहाने के बाद हमारा चेहरा साफ, मुलायम और फ्रेश महसूस होता है। गर्म पानी से नहाने पर पोर्स खुले रहते हैं और स्किन थोड़ी सेंसिटिव हो जाती है। ऐसे समय में अगर गलत प्रोडक्ट्स या घरेलू नुस्खे चेहरे पर लगा लिए जाएं तो स्किन को फायदा कम और नुकसान ज्यादा हो सकता है। डर्मेटोलॉजिस्ट के मुताबिक, नहाने के तुरंत बाद की गई कुछ आम गलतियां लंबे समय तक स्किन प्रॉब्लम्स की वजह बन सकती हैं। आइए जानें किन चीजों से बचना चाहिए।अल्कोहल बेस्ड टोनर या परफ्यूम: डर्मेटोलॉजिस्ट बताते हैं कि अल्कोहल स्किन की नेचुरल नमी छीन लेता है। नहाने के बाद इसे लगाने से रेडनेस, जलन और ड्रायनेस बढ़ सकती है।नींबू, बेकिंग सोडा या सिरका: खुले पोर्स पर ये चीजें लगाने से केमिकल बर्न और पिग्मेंटेशन का खतरा रहता है। एक्सपर्ट्स सीधे एसिडिक चीजें चेहरे पर लगाने से म...