देवघर, अगस्त 14 -- सारठ थाना क्षेत्र के बामनगामा शेख टोला में तालाब में नहाने कर क्रम में एक 6 वर्षीय बच्चा डूब गया। इस बाबत ग्रामीणों ने बताया कि बामनगामा शेख टोला निवासी रोहित कुमार यादव का 6 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार गांव के तालाब में नहाने गया था। उसी दौरान गहरे पानी मे डूबने लगा। उसके बाद तालाब में स्नान कर रहे लोगों ने तत्काल उसे पानी से बाहर निकाला। मौके पर सूचना पाकर पहुंचे मुखिया इंद्रदेव सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से सारठ सीएचसी पहुंचाया। ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज़ के लिए देवघर भेज दिया। फिलहाल देवघर में बच्चे का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...