लोहरदगा, नवम्बर 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के नगड़ा में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। सोमवार को पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार कैरो थाना क्षेत्र के सुरेश उरांव के पुत्र 29 वर्षीय दीपक उरांव कैरो स्थित देवी मंडप तालाब में नहाने गया था। इसी क्रम में उसका पैर फिसल गया। वह गहरे पानी में डूब गया। जब तक ग्रामीणों को घटना की जानकारी होती, दीपक की मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना के पश्चात कैरो थाना पुलिस ने शव जब्त करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...