पाकुड़, अक्टूबर 10 -- थाना क्षेत्र के झरिया गांव में तालाब में डूबने से एक पांच वर्षीय मासूम बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। बच्चे की पहचान महेशपुर थाना क्षेत्र के नीमडांगा निवासी विजय मड़ैया के पुत्र अमित मड़ैया के रूप में हुई है। घटना गुरूवार की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक अमित अपने ननिहाल पाकुड़िया के झरिया गांव आया था। गुरूवार को अमित अन्य बच्चों के साथ स्नान करने तालाब में चला गया। स्नान के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसके साथ गए बच्चे घबराकर शोर मचाने लगे। शोर सुन कर वहां पहुंचे स्थानीय लोगों और परिजनों ने तत्काल तालाब से अमित को बाहर निकाला और आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाकुड़िया पहुंचाया। जहां चिकित्सक डॉ. गंगा शंकर साह एवं डॉ. प्रीतम कुमारी ने जांच के बाद अमित को मृत घोषित कर दिया। म...