नई दिल्ली, मई 12 -- नहाना हमारे डेली रूटीन का बहुत अहम हिस्सा है। दिन की ताजगी भरी शुरूआत से ले कर शरीर की हाइजीन मेंटेन करने के लिए नहाना बहुत जरूरी है। महिलाओं के ब्यूटी रूटीन में भी नहाना एक इंपोर्टेंट स्टेप है। शरीर को साफ, सुंदर और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी। लेकिन कई बार नहाते हुए महिलाएं कुछ ऐसी गलतियां कर देती हैं, जिनका असर उनकी स्किन, बालों और ओवरऑल हाइजीन पर पड़ सकता है। कहीं आप भी जाने-अंजाने ये मिस्टेक्स तो नहीं दोहरा रहीं? चलिए जानते हैं आज इसी बारे में।हर दिन हेयर वॉश करना कुछ महिलाएं नहाते हुए रोजाना हेयर वॉश करती हैं, जो बिल्कुल भी सही आदत नहीं। दरअसल ज्यादा शैंपू इस्तेमाल करने से बालों का नेचुरल ऑयल खत्म होने लगता है और बाल कमजोर और रूखे होने लगते हैं। खासतौर से मार्केट में मिलने वाले ज्यादातर शैंपू इतने हार्ष ह...