नई दिल्ली, अगस्त 9 -- बिहार के मधुबनी में नहाते हुए पांच बच्चियां डूब गईं। दो बच्चियों को वहां मौजूद लोगों ने बचा लिया लेकिन तीन की मौत हो गई। एक साथ तीन लाश देखकर लोग रो पड़े। मुआवजे की मांग को लेकर लोगों ने बवाल काटा। मौके पर पहुंचे एसडीओ और सीओ ने लोगों को मुआवजे का आश्वासन दिया। जानकारी के मुताबिक रहिका में शुक्रवार दोपहर पुरानी कमला नहर में पांच बच्चियां नहाने गईं थी। अचानक पांचों डूब गईं। वहां मौजूद लोगों ने दो को सुरिक्षत बचा लिया, जबकि तीन को गंभीर हालत में रहिका प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां तीनों बच्चियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रहिका बड़ी मस्जिद टोला निवासी मो.इसराइल की पुत्री रानी परवीन (13), अब्दुल नद्दाफ की पुत्री आस्तीन परवीन (13) व मो. मुस्ताक की पुत्री नाड़ियां खातून (12) के रूप में हुई है। मौत के बाद...