प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के करीब रेलवे पुल के पास दोस्तों संग सई नदी में नहा रहा युवक गहरे पानी में डूब गया। साथियों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना दी तो देरशाम उसे बाहर निकाला गया। मेडिकल कॉलेज में मृत घोषित करने के बाद परिजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव लेकर घर चले गए। नगर कोतवाली क्षेत्र के पाइकरोड निवासी मोहम्मद हारुन का 25 वर्षीय बेटा रेहान रविवार अपराह्न पांच अन्य दोस्तों के साथ बेल्हादेवी के करीब रेलवे पुल के नीचे सई नदी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में जाने से डूब गया। साथियों ने घर जाकर जानकारी दी तो परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची और गोताखोर बुलाए गए लेकिन तब तक अंधेरा हो गया। जानकारी होने पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। तुरंत जेनरेटर लाया गया तो गोताखोरों ने ...