प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 8 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। पड़ोस की युवती के मायके गए किशोर की सई नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना गुरुवार दोपहर की है। अंतू थाना क्षेत्र के गड़वारा नगर पंचायत के मतऊ का पूरा की रहने वाली एक युवती की शादी इलाके के रघुनाथपुर में हुई है। वहां एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए युवती के घरवालों के साथ जगदीश वर्मा का 15 वर्षीय बेटा विवेक भी चला गया। वह दोपहर में कुछ बच्चों के साथ करीब से गुजरी सई नदी में नहाने चला गया। इस दौरान गहरे पानी में जाने से वह डूब गया। साथ मौजूद लोगों की सूचना पर पहुंचे गांव के लोगों ने उसे बाहर निकाला। तुरंत मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर परिजन भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और शव देखते ही चित्कार करने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...