इटावा औरैया, नवम्बर 8 -- चकरनगर, संवाददाता। नीमाड़ाड़ा गांव में शनिवार दोपहर वृद्ध यमुना नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब गए। भरेह थाना क्षेत्र के निवासी 70 वर्षीय रामरतन निषाद घर से टॉयलेट के लिए निकले थे। वह रास्ते में यमुना नदी पर पहुंचे और नहाने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बताया इसी दौरान अचानक उनका पैर फिसल गया या वे गहरे पानी में उतर गए, जिससे वह देखते ही देखते डूब गए और नदी में लापता हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रो-रोकर बेहाल हो उठे। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की सहायता से वृद्ध की तलाश शुरू कराई। इसके साथ ही सैंक्चुअरी विभाग की मोटर बोट लगाकर देर शाम तक लगातार खोजबीन कराई गई, लेकिन शाम तक वृद्ध का सुराग नहीं लग सका। सूचना पर एसडीएम ब्रह्मानंद सिंह कठेरिया और तहसीलदार विष्णु दत्...