बागपत, जून 16 -- कस्बे की एक महिला ने घर में कार्यरत नौकर पर नहाते समय गलत नजरों से देखने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी नौकर को हिरासत में ले लिया है। महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि जब वह अपने घर के बाथरूम में स्नान कर रही थी, उसी दौरान घर का नौकर रोशनदान से उसे गलत नजरों से देख रहा था। यह देख वह घबरा गई और तुरंत कोतवाली पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी दी। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि महिला की तहरीर पर आरोपी नौकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...